तेजस्वी प्रकाश की हालत देख पसीजा ईशान सहगल का दिल, बोले ‘सब्र रखो…’

बिग बॉस 15′ (Bigg Boss 15) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस द्वारा साझा किए गए एक प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिली।
इस प्रोमो में दोनों अपना आपा खोकर एक दूसर पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं करण इस लड़ाई में तेजस्वी को खूब बुरा-भला कहते हैं। करण के ऐसे बर्ताव को देखने के बाद तेजस्वी फूट-फूटकर रोने लगती हैं। ऐसे में बिग बॉस 15 के एक्स-कंटेस्टेंट्स ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) ने तेजस्वी प्रकाश के सपोर्ट में एक ट्वीट किया है।