मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख खान, भरना पड़ा पौने 7 लाख रुपए का जुर्माना

Shahrukh Khan अभी एक इवेंट में हिस्सा लेने शारजाह गए थे. वहां से लौटकर मुंबई आ रहे थे. एयरपोर्ट पर रोक दिए गए. कस्टम अधिकारियों को उनके पास से कुछ चीज़ें मिलीं, जिसके लिए कस्टम ड्यूटी भरी गई थी. इसलिए शाहरुख खान पर 6.83 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई.
शाहरुख खान UAE गए थे. 11 नवंबर को उन्हें शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में हिस्सा लेना था. इवेंट से निपटने के बाद वो प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से मुंबई लौट रहे थे. यहां पहुंचने पर मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शाहरुख को रोक लिया. उनके सामान की पड़ताल हुई. टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख के लगेज में 18 लाख रुपए की घड़ियां पाई गईं. इन घड़ियों के लिए कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाई गई थी. इसलिए शाहरुख को जुर्माने के तौर पर 6.83 लाख रुपए चुकाने पड़े. जब तक ये सब चल रहा था, तब तक उन्हें एयरपोर्ट पर रोके रखा गया.
शारजाह के एक्सपो सेंटर में हुए इस इवेंट में शाहरुख खान को ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव का अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद उन्होंने जर्नलिस्ट फे डिसूज़ा से बातचीत की.
इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से लेकर फैमिली पर बात की. उनसे पूछा गया कि उन्हें इतना सफल देख, उनके माता-पिता कैसे रिएक्ट करते. इसके जवाब में शाहरुख ने कहा-
The highlights of King Khan at #SharjahInternationalBookFair today ♥️? #ShahRukhKhan #SharjahBookFair pic.twitter.com/iTeZOZgn2d
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 11, 2022
”मुझे लगता है मेरी मां सबसे पहले कहेंगी- ‘तुम बहुत पतले हो गए हो. थोड़ा वजन बढ़ा लो. कैसा तुम्हारा मुंह हो गया है, अंदर-अंदर. तुम्हारे कल्ले (गाल) अंदर चले गए हैं. मगर मुझे लगता है कि मेरे माता और पिता दोनों ही मुझे देखकर गर्व महसूस करते. और इसमें मैं अपनी अचीवमेंट मानता हूं. मैं अपने बच्चों को जैसे बड़ा किया, उसे देखकर उन्हें बड़ी खुशी और प्राउड फील होता. मुझे लगता है, वो लोग खुश होते.”
शाहरुख खान ने 2018 के बाद से किसी फिल्म में मेन रोल नहीं किया. वो ‘पठान’ से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे एक्टर्स भी नज़र आने वाले हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को दुनियाभर में रिलीज़ होगी.