Bigg Boss के घर में अपने पैसे का घमंड दुखा चुके हैं ये 8 सितारे

Bigg Boss के घर में अपने पैसे का घमंड दुखा चुके हैं ये 8 सितारे

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में अपनी रईसी झाड़ चुके हैं ये 7 सितारे
बिग बॉस के घर में सितारे लाइमलाोइट बटोरने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कई बार तो सितारे अपनी अमीरी के किस्से सुनाते हैं ताकि लोगों को पता चले कि वो कितने पैसे वाले हैं। बिग बॉस में कई बार सितारे अपने खर्चों के बारे में बड़े खुलासे कर चुके हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सितारों की रईसी ने फैंस को हैरत में डाल दिया था।

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)
शमिता शेट्टी भी अपनी रईसी झाड़ना नहीं भूलतीं। हाल ही में बिग बॉस 15 के घर में हिना खान की एंट्री हुई थी। एक टास्क के दौरान हिना खान ने शमिता शेट्टी से सॉस अपने कपड़ों पर लगाने के लिए बोल दिया। ये बात सुनते ही शमिता शेट्टी चौंक गईं। शमिता शेट्टी ने हिना खान से कहा कि उनकी डिजाइनर ड्रेस बहुत महंगी है। वो इतनी महंगी ड्रेस को खराब नहीं कर सकतीं। शमिता शेट्टी ने हिना खान की बात सुनने से ही इनकार कर दिया था। बाद में हिना खान ने कहा कि वो तो केवल एक मजाक कर रही थीं।

शिवआशीष मिश्रा (Shivashish Mishra)
बिग बॉस के घर में शिवआशीष मिश्रा भी अपनी अमीरी झाड़ चुके हैं। शिवआशीष मिश्रा ने बिग बॉस के घर में अपनी रईसी के बारे में खूब बातें की है। कभी शिवआशीष मिश्रा शो में अपनी कारों के कलेक्शन के बारे में बात करते तो तभी वो अपनी वेकेशन ट्रिप्स के बारे में बताते थे।

निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli)
बिग बॉस में एक टास्क के दौरान निक्की तम्बोली को अपना मेकअप कुर्बान करना था। ये बात जानकर निक्की तम्बोली काफी परेशान हो गईं। इस दौरान निक्की तम्बोली सबको बताती नदर आई थीं कि उनका मेकअप प्रोडक्ट कितने महंगे हैं। निक्की तम्बोली ने अपना मेकअप कुर्बान करने से ही इनकार कर दिया था। निक्की तम्बोली का कहना था कि वो अपने महंगे मेकअप को बर्बाद नहीं कर सकतीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *