साइड रोल निभाकर इन 9 सितारों ने चुराई लाइमलाइट, मेन लीड किरदारों को देते हैं कांटे की टक्कर

साइड रोल निभाकर इन 9 सितारों ने चुराई लाइमलाइट, मेन लीड किरदारों को देते हैं कांटे की टक्कर

साइड रोल निभाकर भी मेन लीड को चुनौती दे चुके हैं ये सितारे
टीवी की दुनिया में मेन लीड्स को बहुत अहमियत दी जाती है। सीरियल्स के मेन लीड किसी सुपरस्टार से कम नहीं होते। हालांकि बहुत से ऐसे किरदार भी हैं जो कि मेन लीड्स को कड़ी टक्कर देते हैं। ये साइड रोल इतने जबरदस्त हैं कि इनके आने मेन लीड की चमक ही फीकी पड़ गई। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन साइड रोल निभाने वाले सितारों के बारे में बताएंगे।

अनुज (Gaurav Khanna)
सीरियल अनुपमा में कुछ समय पहले ही अनुज यानी गौरव खन्ना ने एंट्री की है। कुछ समय में ही अनुज वनराज से भी ज्यादा फेमस हो गया है। लोग वनराज से ज्यादा अनुज को अनुपमा के साथ देखना पसंद कर रहे हैं। अनुज के आगे वनराज की चमक फीकी पड़ चुकी है।

जैस्मिन (Isha Malviya)
सीरियल उडारियां की जैस्मिन भले ही कितने गलत काम कर ले लेकिन फैंस उसे देखना बंद नहीं करते। साइड रोल होने के बाद भी जैस्मिन ने फैंस के बीच अपने नाम का डंका बजा रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *