फिल्म ‘कुट्टी ‘ के प्रमोशन में राधिका मदान के इन लुक्स ने खींचा ध्यान, अर्जुन कपूर से भी चुरा ली लाइमलाइट

B Editor

फिल्म ‘कुत्ते’ के प्रमोशन के दौरान राधिका मदान के लुक ने खींचा ध्यान
इन दिनों फिल्म ‘कुत्ते’ की पूरी टीम जोर शोर से प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में तब्बू, राधिका मदान (Radhika Madan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को एक इवेंट में देखा गया था, जहां हर किसी की नजर राधिका के लुक पर जा टिकी। जहां फिल्म 13 जनवरी को रिलीज (Kuttey Release) होने वाली है, वहीं मूवी की इस हसीना के प्रमोशन के दौरान पहने गए फैशनेबल लुक्स की भी जमकर चर्चा हो रही है। इस इवेंट में वह लहंगा-चोली पहनकर पहुंची थी और बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

फिल्म प्रमोशन में राधिका के लुक ने खींचा ध्यान
राधिका मदान ब्लू कलर का लहंगा-चोली पहनकर पहुंची थीं, जिसे बनाने में वेलवेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था। उनके इस लहंगे पर गोल्डन प्रिंट नजर आ रहा था।

​वेलवेट लहंगे में लगीं बेहद प्यारी
हसीना ने जो क्रॉप चोली पहनी हुई थी, उसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी जिसकी आउटलाइन पर गोल्डन गोटा पट्टी को ऐड किया गया था। इस लहंगा-चोली के साथ मैचिंग शीयर दुपट्टा कैरी किया था। राधिका ने चोकर नेकपीस और ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स से अपने लुक को कम्पलीट किया था।

​अर्जुन कपूर और तब्बू का लुक
अर्जुन कपूर इस इवेंट में ब्लू कलर का कुर्ता पैजामा पहनकर पहुंचे थे, तो वहीं तब्बू ब्लू एंड वाइट कलर का प्रिंटेड लूज वनपीस पहने नजर आईं।

Share This Article
Leave a comment