fbpx

यह चिड़िया टोल कलेक्टर बन गई, बिना टोल टैक्स दिए किसी कार को जाने नहीं देती| देखे विडिओ

B Editor

आजकल एक मॉर्डन ज़माने में शहरों में चिड़िया (Bird) बहुत ही कम देखने को मिलती हैं। चिड़िया बहुत ही सूंदर और शांतिप्रिय पक्षी होती है। अब वह ज़माना चला गया जब प्रातः काल में हम सबसे पहले इन्ही चिड़ियों की ची-ची की आवाज़ सुना करते थे। कभी यही चिड़िया हमारे आँगन में आती थी और अन्न के दाने चुगती थी।
अब सोशल मीडिया पर चिड़ियों के वीडियोज़ वायरल होते हुए हैं।

इन्ही वीडियोज़ में से एक वीडियो की तरफ आज हम आपका ध्यान खींच रहे है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक साथ कुछ चिड़िया (Birds) आती हैं और एक गाड़ी के साइड मिरर पर बैठ जाती हैं।

वीडियो देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि वे प्यारी चिड़िया टोल टैक्स की डिमांड कर रही है। ट्विटर पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे पसंद करते हुए चिड़ियाँ को टोल टैक्स कलेक्टर (Toll Collector) कहने लगे।

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कई प्यारी चिड़िया एक गाड़ी के पास आ कर बैठ जाती हैं। फिर वे ऐसा इशारा करती है की उन्हें अपना टोल टैक्स चाहिए। ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया। वीडियो आप देख सकते है कि गाड़ी में बैठा एक शख्स उस चिड़ियों को खाने के लिए फ्रेंच फ्राइज देता है।

शख्स द्वारा फ्रेंच फ्राइज मिलते ही चिड़िया उसे लेकर उड़ जाती है, फिर दूसरी चिड़िया आती है और वह भी फ्रेंच फ्राइज लेकर चली जाती हैं। गाड़ी में बैठा शख्स सभी चिड़ियों को फ्रेंच फ्राइज देता है, मानो की उन्हें टोल टैक्स दे रहा हो। लोगों को चिड़ियों की यह अदाएं बहुत पसंद आ रही है और वे अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

इस वायरल वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर पोस्ट किया गया। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (@ipskabra) ने नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की नन्हे TollCollectors. भले ही ये ज़्यादा टोल वसूलते हैं, परन्तु देने वाले को खुशी ही होगी।

Leave a comment