Marvel की 1500 करोड़ी फिल्म Eternals में हुई इस धांसू विलेन की एंट्री, Thanos का भाई बन मचाएगा तबाही !!

मार्वल के नए सुपरहीरोज की फिल्म एटर्नल्स (Eternals) रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं और उससे पहले फिल्म से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
अब तक मेकर्स ने फिल्म के विलेन के बारे में कुछ नहीं बताया था लेकिन अब लॉस एंजेलिस में हुए फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर से फिल्म के विलेन के बारे में भी स्थिति साफ हो गई है।
जी हां, लॉस एंजिलिस में हुए प्रीमियर से पता चल गया है कि फिल्म में विलेन कौन होगा। फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर अटेंड करने वाले एक शख्स ने इस बारे में एक बड़ा हिंट दिया है।