ईशा अंबानी की वो 6 महंगी साड़ियां, जिसे उन्होंने यूनिक तरीके से किया था स्टाइल

ईशा अंबानी की वो 6 महंगी साड़ियां, जिसे उन्होंने यूनिक तरीके से किया था स्टाइल

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) अपनी फैशन चॉइसेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रही हैं। प्यारे गाउन पहनने से लेकर एक सिंपल कॉटन कुर्ता-पायजामा स्टाइल करने तक, ईशा ने हमेशा ये साबित किया है कि, ऐसा कोई एटायर नहीं है, जो वो कैरी न कर सकें। तो आइए आपको ईशा द्वारा पहनी गई उन साड़ियों के बारे में बताते हैं, जिसे उन्होंने यूनिक तरीके से स्टाइल किया था।

1. ईशा अंबानी की सब्यसाची साड़ी
हमें अभी भी याद है कि, ‘वॉग’ मैग्जीन को दिए गए इंटरव्यू में ईशा ने अपने पिता मुकेश अंबानी की विरासत को आगे बढ़ाने के अपने सपने के बारे में बात की थी। हम यहां बिल्कुल श्योर हैं कि, वो अपने पिता के साम्राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। वहीं, दूसरी तरफ उनके इस इंटरव्यू के दौरान पहनी गई सिंपल गोल्डन साड़ी भी ईशा की बातों की तरह हमारा दिल चुरा ले गई थी। ये साड़ी डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन से थी और ये उस दौरान तुरंत ही सबकी फेवरेट बन गई थी। ईशा ने इसे स्लीवलेस गोल्ड ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। एक डायमंड चोकर नेकपीस, कॉकटेल अंगूठियां, उनके खुले बाल और मिनिमल मेकअप ने उनके पूरे लुक को निखार दिया था।

2. ईशा अंबानी की लेस साड़ी
डार्क कलर के कपड़े पहनने से लेकर पेस्टल कलर के कपड़ों तक, ईशा अंबानी को फैशनिस्टा कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। उन्होंने जिस सहजता के साथ डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की लेस साड़ी को पहना था, उससे हमें प्यार हो गया। ईशा की स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने साड़ी को ट्युल स्ट्रैपी कोल्ड-शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। उनके लुक की एक अन्य हाइलाइट उनकी डायमंड बेल्ट थी, जो ईशा ने साड़ी के ऊपर पहनी थी। इसके साथ ही, उनकी डायमंड ज्वेलरी ने पूरे आउटफिट को कंप्लीट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *