“टीम से बाहर फेंको इन्हें इन दोनों को अब और नहीं झेल सकते” भारत की हार के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से ठीक पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसके पहले 2 मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन आज इंदौर के होल्कर में खेले गये मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के सामने 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ये सीरीज 2-1 पर खत्म हुई.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को पहला झटका कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में लगा वो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गये, उसके बाद आए नये बल्लेबाज रिले रासुव ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला और दोनों के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई. क्विंटन ने अर्द्धशतक लगाया तो रासुव शतकीय पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे.
Zaruri tha ye experiment,
T20WC me thoda dhyan rakhna Rohit Sharma bhai. ?#INDvsSA #ViratKohli? #T20WorldCup #INDvSA pic.twitter.com/twtczIa97i
— SB (@ItsSBOnly) October 4, 2022
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी पारी नहीं खेली. ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर और उमेश यादव ने जरुर कुछ रन बनाये, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी भरी पारी नहीं खेली और यही भारत के हार की वजह रही.
3RD T20I. WICKET! 12.2: Ravichandran Ashwin 2(4) ct Kagiso Rabada b Keshav Maharaj, India 120/8 https://t.co/m8hIQQrQlT #INDvSA @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
साउथ अफ्रीका के सामने 49 रनों से मिली हार के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर था. भारतीय फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को ही इस हार का जिम्मेदार माना और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. भारतीय फैंस का मानना है कि आज के मैच में भारत की हार की वजह कप्तान और कोच का गलत फैसला था.