टीना दत्ता रेड हॉट गाउन मे दिखी खुबसूरत

B Editor

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ से टीना दत्ता बेघर हो गई हैं। फिनाले से सिर्फ दो हफ्ते पहले उनका एविक्शन हो गया है। बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद टीना दत्ता का कहना है कि उन्होंने राहत की सांस ली है। भले ही ‘उतरन’ एक्ट्रेस रिएलिटी शो में फाइनलिस्ट बनने से चूक गई हों, लेकिन उनका कहना है कि वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा यकीन करो, मैं घर से बाहर आकर बहुत खुश हूं।’

Tina Datta ने अपने सफर के बारे में हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि वो एक कठिन यात्रा थी। उन्होंने बोला, ‘बिग बॉस का सफर मुश्किल भरा था, क्योंकि मेरे पास अच्छे और बुरे एक्सपीरियंस थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा बन सकती हूं। इसलिए जब मैंने इस शो को हां कहा था, तब एक ही समय में डर और शंका दोनों था। घर के अंदर मैंने जिस तरह की परिस्थितियों का सामना किया है, मुझे यकीन भी नहीं था कि मैं इसके साथ रह पाऊंगी या कर पाऊंगी। इसे इतने लंबे समय तक सर्वाइव किया। लेकिन आखिरकार, मैं खुद से कहती थी कि मैं एक सर्वाइवर हूं। जब मैं घर के अंदर थी, तब मैंने अपने बच्चे (डॉग) को खो दिया। मेरे टखने (एंकल) पर चोट लगी। सारे वीकेंड का वार मुझ पर होते थे और आखिरी में दांत टूट गया। ये अविश्वसनीय है।’

अपना गेम नहीं खेल पाईं टीना!
Salman Khan से वीकेंड का वार पर कई बार आलोचना झेलने के बाद टीना को फराह खान ने भी खूब फटकारा था। उन्होंने शालीन भनोट को बुली करने के लिए और उनके बारे में ही लगातार बात करने के लिए टीना की क्लास लगाई थी। इसको लेकर टीना ने कहा, ‘जब मैं बाहर आई तो मुझे अहसास हुआ कि मैं ऑनलाइन ट्रेंड कर रही थी और ये अमेजिंग था। लेकिन घर पर कई मौकों पर फटकार पड़ने के बाद, मुझे ठीक से गेम खेलने की अनुमति नहीं थी।’

बिग बॉस में सदमे में थीं टीना दत्ता
टीना दत्ता ने आगे सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझे बहुत सारी चीजें समझाने की कोशिश की और बहुत सपोर्टिव थे, लेकिन वो हर समय शो देखने में सक्षम नहीं हैं। मैंने हमेशा अपने लिए एक स्टैंड लेने की कोशिश की। शालीन भनोट टॉपिक ने वाकई में मुझ पर बहुत असर किया और मैं ऐसी थी कि क्या मैं अपना गेम खेल सकती हूं? हाल ही में जब प्रियंका चाहर चौधरी से मेरी दोस्ती हुई तो फराह खान मैम ने बताया कि हम दोनों बहुत मतलबी दिख रहे हैं और दर्शक हम दोनों से बहुत नफरत कर रहे हैं। मैं बिग बॉस हाउस में अंदर ही अंदर सदमे की स्थिति में थी।’

घर में बचे टॉप 7 कंटेस्टेंट्स
बता दें कि अब घर में शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, निमृत कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम यानी टॉप 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार भी टॉप 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचेंगे। एक सदस्य का मिड वीक एविक्शन होगा।
आपके लिए

Share This Article
Leave a comment