fbpx

ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता? जानिए सही जवाब

B Editor

अगर आप सिविल सेवा परीक्षा  की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको पता होगा कि इन परिक्षाओं में जितना कठिन लिखित एग्जाम होता है, उतना ही कठिन इनका इंटरव्यू होता है. ऐसे इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो उम्मीदवार को कंफ्यूज कर देते हैं. कई बार ये सवाल सिलेबस के बाहर के होते हैं. ये सवाल उम्मीदवारों का कॉन्फिडेंस और सामान्य ज्ञान  टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.

सवाल: दुनिया में सबसे मंहगा खून किसका होता है?
जवाब: दुनिया में सबसे मंहगा खून केकड़े का होता है. इसे हॉर्स शू के नाम से भी जाना जाता है.
सवाल: किस फल को पकने में 2 साल लगते है?
जवाब: अनानास.

सवाल: Calculator को हिंदी में क्या होते है?
जवाब: कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है.
सवाल: इंसान के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा माना जाता है?
जवाब: डॉल्फिन मछली को इंसान के बाद काफी समझदार माना जाता है.

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता?
जवाब: मेंढक एक ऐसा जीव है, जो पानी में रहता है, लेकिन कभी पानी नहीं पीता.
Surat में लक्ज़री अपार्टमेंट की कीमतें आपको आश्चर्यचकित कर सकती हैं

Leave a comment