fbpx

‘फिल्में देखने थिएटर क्यों नहीं जा रहे लोग?’ पंकज त्रिपाठी ने दिया एकदम सीधा जवाब, कहा- ‘दर्शकों को अब…’

B Editor

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज मिर्जापुर की शूटिंग में बिजी हैं.  इसी बीच उनकी मशहूर सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का तीसरा पार्ट रिलीज हो गया है. ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने सिनेमा को लेकर विशेष बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान एक्टर ने अपने काम करने के तरीके से साथ-साथ ओटीटी और फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सक्सेस/ फेल्योर को लेकर अपना नजरिया शेयर किया है.

पंकज त्रिपाठी से सवाल किया गया कि पहले लोगों का फिल्मों का इंतजार होता था, अब वेब सीरीज का लोग इंतजार करते हैंॽ इसपर शिफ्ट बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, “हां बिल्कुल. दर्शकों को अब सिनेमा हॉल तक जाने की मजबूरी नहीं है. सिनेमा ही उनकी सुविधाजनक स्क्रीन तक पहुंच रहा है. वे अपने समय से इसे देख सकते हैं. ओटीटी की पहुंच बड़ी है.”

इसके बाद पंजक त्रिपाठी से अगला सवाल किया गया कि क्या ओटीटी के ज्यादा लोकप्रिय होने से फिल्म इंडस्ट्री मुश्किल में आ गई है? एक घबराहट है फिल्म वालों में कि लोग थियेटरों में नहीं जा रहे. इसे किस तरह से देख रहे हैं आपॽ इसपर बात करते हुए अभिनेता ने कहा, “यह इस बात पर निर्भर होता है कि दर्शक किन फिल्मों को देखने सिनेमा हॉल में आते हैं. कंटेंट देखने की स्वतंत्रता तो है ही उनके पास. फिलहाल हिंदी इंडस्ट्री के लोग अच्छा कंटेंट डिलीवर नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में दर्शकों का उनसे जुड़ाव नहीं बन रहा है.”

आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव में हुआ था. पंकज त्रिपाठी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और इसी शौक के चलते वह गांव में होने वाले नाटकों में काम करने लगे. इस दौरान उन्होंने कई बार महिलाओं के किरदार भी निभाए. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनका रुझान थिएटर की तरफ हुआ. जिसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की.

Leave a comment