fbpx

ये 5 सपने भविष्य बताते हैं, स्वप्न शास्त्र से जानें इन के सही मायने……

B Editor

सपने देखना एक सामान्य क्रिया है लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह महज एक संयोग नहीं है। हर व्यक्ति सोने के दौरान कोई न कोई स्वपन जरूर देखता है। सपने से जुड़ी कई बातें और उनकी व्याख्या स्वप्न शास्त्र में की गई है। प्राचीन समय में राजा – महाराजा अपने शासनकाल मे स्वपन विशेषज्ञों को दरबार में रखते थे, जिससे वह उन सपनों के रहस्यों के बारे में बता सकें। कुछ सपने ऐसे होते हैं कि जो देखने में तो भयानक लगते हैं लेकिन वे सुख-समृद्धि का संकेत देते हैं, वहीं कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिनको देखने में अच्छा लगता है लेकिन उसका विपरीत प्रभाव जीवन पर पड़ता है।

सपनों पर कई तरह के शोध किए जाते रहे हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र का मानना है कि हम जो भी सपना देखते है उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है। सपनों के जरिए हमें घटित होने से पहले ही कुछ घटनाओं के घटित होने की आशंका होने लगती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमारे सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में आगाह करते है ,हमें बस इन्हें समझने की जरूरत होती है।

आइए तो जानते है उन 5 सपनों के बारे में जो आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं के लिए आगाह करेगी।

बीमारी की आशंका का सपना

सपने में यदि आप खुद को शौच के लिए जाते देख रहे हैं तो यह सपना आपको भविष्य में होने वाली पेट से जुड़ी किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। इसके बाद खुद को चंदन लगाए हुए देखना, बाल झड़ना व नाखून टूटने का सपना भी भविष्य में होने वाली किसी न किसी बीमारी के बारे में दर्शाता है।

शादी – विवाह के संकेत का सपना

सपने मे यदि आप खुद को शहद खाता हुआ देख रहे है तो ये आपके या आपके घर मे किसी सदस्य के जल्दी विवाह होने से जुड़ा हो सकता है। आसमान में रंग – बिरंगे कपड़े लहराते हुए देखने का मतलब है कि आपका प्रेमविवाह हो सकता है। खुद को अंगूठी पहनाने के सपने का अर्थ है कि आपको जल्द ही अच्छा जीवनसाथी मिलने वाला है। सपने में खुदको नाचते हुए देखना जल्द विवाह का सूचक माना गया है।

धन – धान्य लाभ देने वाला सपना

सपने में जलता हुआ दीपक देखना बहुत शुभ माना गया है इसका अर्थ है कि जल्द ही आपको कोई आर्थिक लाभ होने वाला है। अगर कोई सपने मे खुद को आम खाते हुए देखता है तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है। इसके अलावा पानी में तैरने का सपना आर्थिक लाभ का सूचक है।

अच्छे समय का संकेत देने वाला सपना

सपने में खुद को हवा में उड़ते हुए देखना शुभ समय आने का संकेत माना गया है। अगर कोई खुद को किसी नदी में स्नान करते हुए देख रहा है तो इसका मतलब है कि कार्यक्षेत्र में उसका अच्छा समय आने वाला है। सपने में रूई देखने का अर्थ है कि आपको जल्द ही किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी।

परेशानी का संकेत देने वाला सपना

अगर आप सपने में खुद को हसता हुआ देखते हैं तो ये आने वाली किसी परेशानी की ओर इशारा करता है। सपने में यदि कोई बच्चा जोर जोर से रो रहा है तो ये आपके आर्थिक नुकसान से जुड़ा हो सकता है। यदि कोई महिला सपने में हस रही है तो ये घर में होने वाली कलह का सूचक है।

Leave a comment