fbpx

ये 5 सपने भविष्य बताते हैं, स्वप्न शास्त्र से जानें इन के सही मायने……

B Editor

सपने देखना एक सामान्य क्रिया है लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह महज एक संयोग नहीं है। हर व्यक्ति सोने के दौरान कोई न कोई स्वपन जरूर देखता है। सपने से जुड़ी कई बातें और उनकी व्याख्या स्वप्न शास्त्र में की गई है। प्राचीन समय में राजा – महाराजा अपने शासनकाल मे स्वपन विशेषज्ञों को दरबार में रखते थे, जिससे वह उन सपनों के रहस्यों के बारे में बता सकें। कुछ सपने ऐसे होते हैं कि जो देखने में तो भयानक लगते हैं लेकिन वे सुख-समृद्धि का संकेत देते हैं, वहीं कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिनको देखने में अच्छा लगता है लेकिन उसका विपरीत प्रभाव जीवन पर पड़ता है।

सपनों पर कई तरह के शोध किए जाते रहे हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र का मानना है कि हम जो भी सपना देखते है उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है। सपनों के जरिए हमें घटित होने से पहले ही कुछ घटनाओं के घटित होने की आशंका होने लगती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमारे सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में आगाह करते है ,हमें बस इन्हें समझने की जरूरत होती है।

आइए तो जानते है उन 5 सपनों के बारे में जो आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं के लिए आगाह करेगी।

Leave a comment