इन 7 प्रतियोगियों को घर से बाहर फेंकने की धमकी दे चुके हैं Salman Khan, देखें लिस्ट

इन कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से बाहर करने की धमकी दे चुके हैं सलमान खान (salman Khan)
बिग बॉस 15 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स हर हफ्ते सलमान खान के गुस्से का सामना करते हैं। कई बार तो सलमान खान टीवी सितारों पर बुरी तरह भड़क जाते हैं।
शो में कई मौकों पर सलमान खान ने सितारों को शो से बाहर करने की धमकी दी है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
अफसाना खान (Afsana Khan)
हाल ही में अफसाना खान ने शमिता शेट्टी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। ऐसे में सलमान खान ने वीकेंड के वार में अफसाना खान की क्लास लगा दी। सलमान खान ने कहा कि वो अफसाना खान को घर से बाहर करना चाहते हैं।
ये बात सुनकर अफसाना खान सलमान खान से जुबान लड़ाती नजर आई थीं। अफसाना खान के इस अंदाज ने सलमान खान का पारा चढ़ा दिया था।
रुबीना दिलाइक (Rubina Diliak)
बिग बॉस 14 में अपनी मनमानी करने वाली रुबीना दिलाइक वपर भी सलमान खान का गुस्सा बसर चुका है। एक वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने रुबीना दिलाइक को शो छोड़ने तक की सलाह दे डाली थी।