पांचवे दिन लाइन पर आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ सामने आए चौंका देने वाले आंकड़े

पांचवे दिन लाइन पर आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ सामने आए चौंका देने वाले आंकड़े

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) स्टारर फिल्म राम सेतु (Ramsetu) को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं। बाकी फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की बाकी फिल्मों में से रामसेतु पर्दे पर ठीक ठाक कलेक्शन कर रही है। बता दें कि अक्षय की फिल्म के साथ ही अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड भी रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों की कमाई में जमीन आसमान का अंतर है। बता दें कि दोनों ही फिल्मों के रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं वहीं अजय की फिल्म थैंक गॉड थक हारकर 4 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।

वहीं अक्षय की फिल्म ने शनिवार को ठीक ठाक कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई के आंकड़े अब सुधरते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में तरण आदर्श अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिसमें वे लिखते हैं कि शनिवार से फिल्म के हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब सभी की निगाहें छठे दिन पर टिकी हुई हैं। बता दें कि मंगलवार को फिल्म ने 15.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बुधवार को 11.40 करोड़ रुपये की कमाई है। वहीं गुरुवार को 8.75 करोड़ रुपये शुक्रवार को 6.05 करोड़ की कमाई करने के बाद अब फिल्म ने पांचवे दिन यानी कि शनिवार वीकेएंड को 7.30 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 48.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि फिल्म को INDvSA का मैच से भी असर देखने को मिल सकता है।

बता दें कि अक्षय कुमार को इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फिल्में करने वाला एक्टर माना जाता है। पिछले साल से लेकर अब तक उनकी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी फिल्म ने उन्हें अच्छा रिस्पांस नहीं दिया। वहीं फैन्स अब उम्मीद कर रहे हैं कि रामसेतु कम से कम 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ले। इसके अलावा अक्षय के पास ओएमजी (OMG 2), कैप्सूल गिल (Capsule Gill), बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *