Salman Khan के फेवरेट हैं ये 9 टीवी सितारे, bigg boss के हर सीजन में बनते हैं मेहमान

Salman Khan के फेवरेट हैं ये 9 टीवी सितारे, bigg boss के हर सीजन में बनते हैं मेहमान

इन सितारों पर मेहरबान हैं सलमान खान
बिग बॉस के वीकेंड के वार में मेहमानों का आना जाना तो लगा ही रहता है। कोई सितारा शो पर अपनी फिल्म प्रमोट करने आता है तो कोई अपना टीवी शो…। वहीं कुछ टीवी सितारे ऐसे भी हैं जो कि हर सीजन में बिग बॉस के घर में पहुंच जाते हैं। ये सितारे सलमान खान के फेवरेट बन चुके हैं। मेकर्स भी बार बार इन सितारों को बिग बॉस में बुलाना पसंद करते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

हिना खान (Hina Khan)
बीती रात टीवी की कोमोलिका हिना खान ने बिग बॉस 15 के घर में एंट्री मारी। हिना खान बीती शाम घरवालों के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं। इससे पहले भी हिना खान बिग बॉस के घर में आ चुकी हैं। सीजन 14 में हिना खान शो में सीनियर के तौर पर नजर आई थीं। सीजन 11 के बाद से ही हिना खान का शो में आना जाना लगा रहता है।

सनी लियोनी (Sunny Leone)
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी भी किसी न किसी बहाने से बिग बॉस के घर में आती रहती हैं। कुछ समय पहले ही सनी लियोनी ने बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री की थी। इससे पहले भी कई बार सनी लियोनी शो में ग्लैमर का तड़का लगा चुकी हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के सबसे चर्चित चेहरों में एक रह चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर बने थे। शो जीतने के कुछ महीने बाद ही मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को सीनियर के तौर पर सीजन 14 में बुला लिया। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस ओटीटी के घर में शहनाज गिल के साथ पहुंचे। अगर आज सिद्धार्थ शुक्ला जिंदा होते तो मेकर्स उको सीजन 15 में आने के लिए जरूर न्योता देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *