इन सितारों ने अल्लू अर्जुन की फिल्म को दिखाया था ठेंगा, आज होता होगा पछतावा !!

B Editor

Allu Arjun की Pushpa को इन सितारों ने किया था ‘No’
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी मचअवेटेड फिल्म पुष्पा को लेकर सिल्वर स्क्रीन पहुंच चुके हैं। इस फिल्म में स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन लीड रोल प्ले कर रहे हैं। जबिक उनके साथ अपोजिट लीड रोल में अदाकारा रश्मिका मंदाना है। इधर, फिल्म में विलेन का किरदार फहाद फासिल ने निभाया है। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। लेकिन कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें इस फिल्म के लिए पहले अप्रोच किया गया था। इन सितारों ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। यहां देखें लिस्ट।

महेश बाबू (Mahesh Babu)
अल्लू अर्जुन से पहले निर्देशक सुकुमार इस फिल्म का ऑफर लेकर टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू के पास पहुंचे थे। उस वक्त एक्टर ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। महेश बाबू को फिल्म की कहानी पंसद भी आई थी। मगर उनका मानना था कि ये फिल्म उनकी इमेज के खिलाफ है। साथ ही वो ग्रे शेड के किरदार करना पसंद नहीं करते। इस वजह से महेश बाबू इस फिल्म को नहीं कर सके।

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)
आप सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु का नाम क्यों है। वो तो पहले से ही फिल्म में हैं और अल्लू अर्जुन के साथ डांस नंबर करती दिख रही है। बता दें कि निर्देशक सुकुमार ने सामंथा रुथ प्रभु को पहले लीड एक्ट्रेस के लिए अप्रोच किया था। सामंथा रुथ प्रभु और अल्लू अर्जुन एक हिट जोड़ी है। जिसकी वजह से मेकर्स पहले उन्हें लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे। उस वक्त अदाकारा ने फिल्मी दुनिया से एक शॉर्ट ब्रेक लेने की बात कहकर ये फिल्म ठुकरा दी थी। बाद में अदाकारा ने नागा चैतन्य से तलाक के ऐलान के बाद फिल्म में डांस नंबर के लिए एंट्री मारी।

दिशा पाटनी (Disha Patani)
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा में पहले एक्ट्रेस दिशा पाटनी की भी एंट्री होने वाली थी। उन्हें फिल्म में एक डांस नंबर के लिए अप्रोच किया गया था। फिल्म के डांस नंबर के लिए अदाकारा ने 1.5 करोड़ रुपये की भारी रकम भी मांगी थी। हालांकि बाद में उनकी जगह मेकर्स ने सामंथा रुथ प्रभु को ही साइन कर लिया।

नोरा फतेही (Nora Fatehi)
सुनने में आया था कि क्योंकि पुष्पा एक पैन इंडिया फिल्म है । इसलिए इसके स्पेशल डांस नंबर के लिए मेकर्स ने बॉलीवुड की नंबर 1 डांसिंग स्टार नोरा फतेही को भी अप्रोच किया था। हालांकि कथित तौर पर अदाकारा ने इतनी मोटी रकम मांगी कि मेकर्स ने ही पांव पीछे खींच लिए।

विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi)
तमिल स्टार विजय सेतुपति को मेकर्स ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में लीड विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया था। मास्टर में उनका शानदार काम देखने के बाद मेकर्स उन्हें ही इस किरदार में देखना चाहते थे। हालांकि विजय सेतुपति ने ये फिल्म अपने बिजी शिड्यूल की वजह से ठुकरा दी थी। बाद में इस किरदार को फहाद फासिल ने निभाया है।

नारा रोहित (Nara Rohit)
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलुगु स्टार नारा रोहित को भी फिल्म की टीम ने विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया था। नारा रोहित ने ये ऑफर खुद ठुकरा दिया था।

Share This Article
Leave a comment