fbpx

एक हाथ ना होने पर बचपन में मां बाप ने भिखारी को बेचा!! बुआ ने पाला, ऐसे जीता मिस्टर दिल्ली का खिताब

B Editor

जनसंख्या की दृष्टि से देखा जाए तो पूरे विश्व में भारत का चीन के बाद दूसरा स्थान है। भारत में रोज हजारों बच्चे जन्म लेते हैं और बच्चा होने पर परिवार के सभी लोग खुशियां मनाते हैं। हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके आंगन में भी बच्चे की किलकारियां गूंजे लेकिन इन सबके बीच कुछ बेरहम दिल के माता-पिता भी होते हैं जो जन्म लेते ही अपने बच्चों को बेच देते हैं।

जब बच्चा किसी अपंगता के साथ पैदा होता है तो कई मां-बाप को वह बोझ लगने लगता है और वह कुछ पैसों के लालच में उन्हें बेच देते हैं। हम बताने जा रहे हैं ऐसे ही एक बच्चे की कहानी

हम बताने जा रहे हैं आज आपको एक ऐसे बच्चे की कहानी जो इस दुनिया में एक हाथ के साथ आया और जन्म लेते ही उनके मां बाप ने उसे 25 हजार में बेच दिया। जब बच्चे ने जन्म लिया और उनके मां बाप ने देखा कि बच्चा अपाहिज ह और बच्चे के एक हाथ नहीं है तो उन्होंने उसे एक भिखारी को बेच दिया।

जब इस पूरी बात का पता बच्चे की बुआ जी को लगा तो बुआ जी को उस पर दया आ गई। और वह उस बच्चे को अपने साथ वापिस ले आई और बुआ जी नहीं पाल पोसकर उसको बड़ा किया। बुआ जी को पता लगा कि जन्म लेते ही एक हाथ ना होने की वजह से बच्चे को बेच दिया है

तो उनसे रहा नही गया और वह जाकर भिखारी से उस बच्चे को छुड़ाकर अपने साथ ले आई। बुआ ने ही उसे पाल पोस कर बड़ा किया और उस बच्चे की पढ़ाई लिखाई करवाई।

Leave a comment